वर्ल्ड स्वराज न्यूज हंडिया। देशभर में महाशिवरात्रि का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
दूध से जलाभिषेक किया
शिवालयों में सुबह से ही पूजा-पाठ के लिए लोगों की कतार लगी रही। सभी शिव मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे थें। कहीं दूध से जलाभिषेक किया जा रहा तो कहीं भांग और धतूरे का भोग भी लगाया जा रहा।
मां नर्मदा की नगरी हंडिया एवं नेमावार में स्थित सिद्धेश्वर व रिधेश्चर मंदिर में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ था। शिव भक्त सुबह से ही शिव की भक्ति में लीन दिखे।
इसे भी पढे – हंडिया : 84 प्रतिशत मतदान विधानसभा चुनाव हुआ शांतिपूर्ण !