बिजली विभाग की लापरवाही बिजली पोल गड़ा लेकिन नहीं किए तारों को ऊंचा करंट लगने से मजदूर की मौत।

रहटगांव: थाना अंतर्गत खेड़ी मोहल्ला सब स्टेशन के पास एक मकान में काम करते समय आज सुबह एक मजदूर को करंट लग गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार खेड़ी मोहल्ला मनोज वर्मा के मकान का काम चल रहा था। जिसमें बैतूल निवासी गोविंद उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी पाढर (मलाजपुर)काम कर रहा था। इसी दौरान घर के ऊपर 11 केवी पंप लाइन (खमगांव) विद्युत लाइन में टच हो गया। जिससे उसकी जान चली गई। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम के लिए टिमरनी पहुंचाया वहां से शव परिजनो को सौंप दिया।

वही मकान मालिक मनोज वर्मा के बेटे का आरोप है। बिजली विभाग को तार ऊंचे करने के लिए कई बार कहा। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। इस काम के बदले 15 हजार रुपए विभाग को देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि बिजली के तार मकान से ही चिपके हुए हैं।

बिजली विभाग जेई तरुण वर्मा का कहना है की मकान मालिक मनोज पिता फत्तूलाल वर्मा को 12 जुलाई 2025 को ही कार्य रोकने के लिए नोटिस दे दिया गया था। उक्त जगह पर अतिक्रमण था। हमारे द्वारा पत्र देकर सूचित किया था की कोई जनहानि ना हो इसके बाद भी मकान मालिक द्वारा कार्य किया जा रहा था।

इस जगह पर कुछ दिन पहले जो फॉरेस्ट रोड रहटगांव से जो अतिक्रमण हटाया था उन लोगों को पंचायत ने इस ही जगह पर पट्टे दे दिए हैं और उस ही जगह पर बिजली के तार निकले हुए है बिजली विभाग को और पंचायत को इस और ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में कोई घटना ना हो

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम