हंडिया। इंदौर–बैतूल नेशनल हाईवे पर हंडिया साइड ब्रिज के ठीक पहले शनिवार दोपहर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला।
हंडिया से नेमावर की ओर जा रहा डंपर एमपी 09 ओ डब्ल्यू 6113 सामने से रॉंग साइड में रफ्तार से आती स्कॉर्पियो एमपी 12 जेड जी 9796 को बचाने के चक्कर में बुरी तरह भिड़ गया।
पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो उज्जैन से हरदा की ओर आ रही थी। उसमें पांच यात्री सवार थे। टक्कर में एक महिला और एक पुरुष को मामूली चोटें आई हैं, जबकि अन्य यात्री सुरक्षित बताए गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही हंडिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क किनारे लगवाकर ट्रैफिक सुचारू कराया। पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी है।
