World Swaraj News Handiya: हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम कोलीपुरा में रहने वाली महिला की मौत हो गई। वह पानी का वॉल खोलने के लिए रविवार रात छत पर गई थीं।
ग्राम कोलीपुरा के रहने वाले पूर्व सरपंच रामलाल जाट की पत्नी लक्ष्मीबाई जाट (55) रविवार रात को खाना बनाने के बाद बर्तन धोने गई हुई थीं। इस दौरान नल में पानी नहीं आने के चलते वह छत पर वॉल खोलने के लिए गईं। नीचे उतरते समय सीढ़ी से पैर फिसला और वह नीचे गिर गईं। सिर में गंभीर चोट लगने पर परिजनों ने तत्काल उन्हें उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।