Harda: पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल पर एफआईआर दर्ज, पीठासीन अधिकारी निलंबित

World Swaraj News Harda: मतदान की गोपनीयता भंग करने, मतदान केंद्र के फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ सिटी कोतवाली में रविवार को एफआईआर दर्ज की गई है। 

पूर्व कृषि मंत्री ने नाबालिग (पोते) के साथ 7 मई को मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने इसके फेसबुक अकाउंट से वीडियो, फोटो अपलोड किए। इसकी शिकायत कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की। इसके बाद केस दर्ज किया गया है। मामले में पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। सेक्टर अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। केंद्र पर तैनात पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। मतदान के दौरान पटेल के साथ बच्चे के पैर दिख रहे।

image search 1715591337110

मालूम हो, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, कांग्रेस प्रत्याशी के निर्वाचन अधिकारी संजय जैन ने निर्वाचन आयोग को शनिवार को शिकायत की थी। इसमें उन्होंने कहा कि पूर्व कृषि मंत्री ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के केंद्र 107 में मतदान किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मतदान केंद्र के अंदर के फोटो, वीडियो अपलोड कर मतदान की गोपनीयता भंग की है। वे अपने साथ पोते को भी मतदान केंद्र में लेकर गए। वीडियो बनवाए और फोटो भी लिए।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल व जैन ने इस मामले की जांच की मांग की थी। सहायक निर्वाचन अधिकारी कुमार शानु देवड़िया ने बताया कि मतदान केंद्र में पूर्व कृषि मंत्री पटेल के साथ एक नाबालिग बालक ने भी प्रवेश किया एवं अन्य व्यक्तियों ने मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की। इसी के चलते एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Leave a Comment