हंडिया।लाख कोशिश के बाद भी गांव में स्वच्छता अभियान का बुरा हाल है। पंचायत प्रतिनिधि के अनदेखी के चलते गांव में गंदगी पसरी हुई है। साफ सफाई को लेकर सरपंच सहित वार्ड के पंच लापरवाही बरत रहे हैं।

ग्राम हंडिया की गली मोहल्ले से लेकर चौक चौराहे पर गंदगी पसरी हुई है। एक तो गांव के गलियां में निस्तारी की गंदा पानी निकासी के लिए नाली नहीं होने के कारण बीच गलियों में गंदा पानी बह रहे हैं और घरों के द्वार पर प्रवेश ले रहे हैं। साफ सफाई के अभाव में गंदगी पनप रही है। ऐसे में निस्तारी का गंदा पानी नाली छोड़ घर द्वार में घुस रहे हैं। इसके चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है, जिससे ज्यादा परेशानी नौनिहाल बच्चों से लेकर बुजुर्ग को हो रही है।गांव में नाली की साफ-सफाई और सीसी निर्माण की आवश्यकता है।

सफाई का नामोनिशान नहीं
गांव में सफाई का नामोनिशान नहीं है। स्वच्छता अभियान कागजों में सीमट कर रह गई है। साफ-सफाई के अभाव में नाली पूरी तरह से गंदगी व कचरों से जाम पड़ा हुआ है, जिससे अब बदबू उठने लगी है। इससे बीमारी फैलने का डर सताने लगा है। आसपास के लोगों ने बताया कि नाली की सफाई कई महीनों से नहीं हुआ है। इसके चलते नाली पूरी तरह जाम हो चुका है। इस स्थिति से पंचायत प्रतिनिधि भली भांति वाकिफ है। इसके बाद भी साफ सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहे है ।पंचायत प्रतिनिधि के उदासीन के चलते ग्राम में कई तरह के समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।

पंचायत प्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान
साफ-सफाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गंदा पानी नाली छोड़ अब गलियों में ही बहने लगी है। इसी से होकर ग्रामीण आवागमन करते हैं। वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी इसी गंदगी को पास कर आंगनबाड़ी पहुंचे हैं। कई बार बच्चे फिसलकर गिर भी जाते हैं। कई माह बीत जाने के बाद भी पंचायत प्रतिनिधि जाम नाली की सफाई के लिए ध्यान नहीं दे रहा है। गंदा पानी गली में बहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
संवाददाता अभिषेक लोधी 8461024523