एक साल भी नहीं टिक पाई ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई सड़क उच्च अधिकारी की लापरवाही नहीं देते ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान

हंडिया।ग्राम की सड़के अधिकतर ग्राम पंचायत के अधीन होती हैं, ग्राम पंचायत ज्यादातर सीसी सड़को का निर्माण कराती हैं। सड़कों का निर्माण करा रहे इंजिनियर यह मानते हे कि सीसी सड़को की उम्र 15-25 तक होती है , लेकिन हैरानी यह है कि हमारे ग्राम की सड़क 5 सालों में ही दम तोड़ देती है। वहीं ये सड़क तो 6 महीने भी नहीं हुए ओर गड्ढे नजर आने लगे हैं।

कुछ का हाल तो यह है कि निर्माण के साथ ही उखाड़ना शुरू हो जाती है। इसका बड़ा उदाहरण है हंडिया की सड़के। इसके बावजूद निर्माण करने वाली एजेंसी और ठेकेदारों पर न किसी प्रकार की कार्यवाई की जाती हैं न गारंटी पीरियड में मेंटिनेंस किया जाता है परिणाम लाखों खर्च के बाद भी जनता को लाभ नहीं मिलता।

एक आदर्श सड़क बनाने के लिए जमीन की दो से तीन फिट तक खुदाई करके उसके ऊपर बेस तैयार करना चाहिए।लेकिन ग्राम में ऐसा कही होता नजर नहीं आता। हालांकि हंडिया ग्राम पंचायत ने वार्ड नंबर 14 में लाखों रुपए की सड़क बनाई है।

जहां सड़क बनी वहां पहले से बेहतर क्वालिटी की सड़क बिछी थी। ठेकेदार ने इस सड़क का बेस तैयार ना करते हुए पहले से ही बनी सड़क सीसी डाल दी खास बात यह है कि इससे सीसी सड़के ज्यादा दिनों तक नहीं टिकती, यह सड़क उखड़ने की आशंका रहेगी।

संबंधित इंजीनियर साहब क्या बोले

कार्य अधूरा हे अभी पूर्ण नहीं है सड़क को देख कर गड्ढों की रिपेयरिंग करा दी जाएगी।

संवाददाता अभिषेक लोधी 8461024523

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम