सिराली। गोमगांव नदी किनारे बने जलधारी शिव मंदिर में विगत दिनों मूर्तियों को तोड़कर खंडित की गई थी। तोड़ने वाले दो आरोपी को सिराली पुलिस ने पकड़ लिया ।

लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों की फोटो और उनकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई प्रेस नोट में केवल आरोपियों के नाम बताए गए हैं जिससे सिराली के लोगों में काफी आक्रोश है सिराली की सभी दुकानों को बंद करने का आह्वान भी किया गया है

प्रेस नोट में दी गई जानकारी कुछ इस प्रकार है
मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा श्री अभिनव चौकसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर.डी प्रजापति अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिरकिया श्री रावत गिरवाल के निर्देश एवं थाना प्रभारी सिराली संदीप यादव के नेतृत्व में सिराली पुलिस के द्वारा ग्राम गोमगांव में मंदिर तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस कार्रवाई की विस्तार जानकारी कुछ इस प्रकार है दिनांक 13.5.25 को फरियादी योगेंद्र पिता स्व.श्री हरीसहाय तिवारी उम्र 60 साल निवासी ग्राम गोमगांव ने थाना हाजिर जाकर जवानी रिपोर्ट किया था कि गोमगांव में गांव के बाहर नदी किनारे जलधारी शिव मंदिर मंदिर है जिसमें रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़फोड़ की गई जिसमें मंदिर की मूर्तियां खंडित हुई थी।

मामले की विवेचना में साक्ष के कथन लिए गए एवं साइबर सेल के सहयोग से आरोपियों की पहचान की गई जिन्हें दिनांक 17.5.2025 को आरोपी इजाजत पिता मुझवर शाह उम्र 27 साल एवं अफरोज पिता दरवाजा शाह उम्र 22 साल को अभीरक्षा में लेकर पूछताछ कि गई थी जो जुर्म स्वीकार नहीं किया हितमतमली से पूछताछ करने पर एवं तकनीकी साक्ष्य की मदद से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया ।
आरोपिओं से घटना के कारण के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि शराब एवं गांजे के नशे में मंदिर के पास से गुजरते हुए मंदिर में चोरी करने के उद्देश्य से मंदिर में घुसे थे जहां कुछ सामान न मिलने से गुस्से में आकर तोड़फोड़ की थी।
आरोपिओ को गिरफ्तार करके दिनांक 17 5.2025 को जेल दाखिल किया क्योंकि घटना से हिंदू समाज में भयंकर आक्रोश था जिसको देखते हुए आरोपियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई आरोपी इजाजत पिता माजावर सा उम्र 27 साल अफरोज पिता दरबार से उम्र 22 साल
पुलिस टीम के अहम भूमिका में उप निरीक्षक संदीप यादव थाना प्रभारी सिराली, गोपाल प्रसाद पाल,जितेंद्र सिंह राजपूत , विनोद बरखाने ,कमल किशोर माझी , संजय शर्मा , वीरेंद्र युवा ने जितेंद्र पवार ,अनूप यूईके