ग्राम पंचायत बारंगी में असामाजिक तत्वों का तांडव

ग्राम पंचायत बारंगी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा पंचायत के कैमरे तोड़े गए । सरपंच से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की हमारे गांव में रामफेरी निकलती है सुबह 5 बजे तो उन्हीं रामफेरी के लोगो ने सरपंच को कैमरे टूटे होने की सूचना दी।

फिर सरपंच साहब के साथ कुछ ग्राम के लोग और सचिव उस जगह पर पहुंचे तो पाया की कुछ लोगो ने सामूहिक रूप से शराब का सेवन किया उनके ग्लास और शराब की बॉटल के कांच के टुकड़े देखे और देखा की एक कैमरा नाली में पड़ा है और सारे कैमरे तोड़कर इधर उधर पटक दिया थे ।

सरपंच ने बताया की इससे पूर्व में भी इसी गतिविधियां हुई है जैसे बालिकाओं की सोचालय में प्रोटेक्शन फेक जाना, शराब के ग्लास फेक जाना, कभी मारा हुआ सांप फेक जाना, बेसिंग भी फोड़े गए, गांव में चोरियां होना और गांव में जुएं सट्टे के अड्डे बने हुए है ।

देखे पूरा वीडियो

सरपंच की प्रशाशन से मांग है की इस पर कड़ी कार्यवाही की जाए और इसके पीछे जो भी है उसे कारावास भेजा जाए ।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम