हंडिया बाल मेला में बच्चों ने बनाए मॉडल और व्यंजन

अभिषेक लोधी संवाददाता हंडिया

बाल मेला बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण

हंडिया| श्री मंगल पब्लिक स्कूल हंडिया के परिसर में 2 दिवसीय कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया

Q 1736514781
हंडिया बाल मेला में बच्चों ने बनाए मॉडल और व्यंजन 13

गया जिसमें आज बाल मेला ओर विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम रखा गया था मेले में बच्चों ने विविध व्यंजनों से स्टॉल सजाईं। लोगों ने जमकर खरीददारी की। बच्चों ने मेले में मिलने वाले व्यंजनों का जमकर स्वाद चखा।

Q 1736515922
हंडिया बाल मेला में बच्चों ने बनाए मॉडल और व्यंजन 14

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल, जनपद सदस्यता श्री मति मंजू प्रभु दयाल धनगर जी ने कहा कि, बाल-मेला बच्चों के द्वारा बच्चों के लिए लगाया गया एक ऐसा मंच है जिससे बच्चों के जीवन में व्यावहारिक गुणों के साथ व्यावसायिक गुणों का विकास भी होता है।

Q 1736514661
हंडिया बाल मेला में बच्चों ने बनाए मॉडल और व्यंजन 15

अतिथि के रूप में उपस्थित सरपंच श्री लखन मामा ने कहा कि बच्चे राष्ट्र को मजबूत बनाते हैं तथा एक राष्ट्र के भविष्य के वाहक होते हैं। इसलिए बच्चों को शिक्षित करना आवश्यक है।

Q 1736514683
हंडिया बाल मेला में बच्चों ने बनाए मॉडल और व्यंजन 16

विद्यालय समिति की अध्यक्ष श्री मति उषा जी तिवारी । भाजपा नगर अध्यक्ष श्री सुनील जी वर्मा। उप सरपंच श्री शरण जी तिवारी शामिल हुए।

Q 1736514683 1
हंडिया बाल मेला में बच्चों ने बनाए मॉडल और व्यंजन 17

इस अवसर पर अतिथियों ने स्टॉल पर जाकर विभिन्न व्यंजनों का स्वाद भी चखा। बाल मेले में कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चों ने स्टॉल लगाए। बच्चों के समूह में काउंटर लगाए गए।

Q 1736515922 1
हंडिया बाल मेला में बच्चों ने बनाए मॉडल और व्यंजन 18

इसमें पानी पतासे स्टॉल, पोहा, किराना स्टोर, स्वीट्स, पापड़ स्टोर, भजिए सेंटर, गुलाब जामुन, पकौड़ा सेंटर, पास्ता, तले चटपटे चने, टेस्टी मूंगफली, ब्रेड पकोड़ा आदि स्टॉल लगाए एवं खूब मनोरंजन के साथ मुनाफा भी कमाया। बच्चों के माता-पिता एवं पालकों ने मेले में आकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने 25 दुकानें लगाई जिसमें 60 बच्चों ने सहभागिता की।

Q 1736514732
हंडिया बाल मेला में बच्चों ने बनाए मॉडल और व्यंजन 19

कल दिनांक 11/1/2025 को प्रातः 11:00 से पेरेंट्स ओरियंटेशन प्रोग्राम एवं रंगमंचीय में कार्यक्रम रखा गया है

Q 1736514610
हंडिया बाल मेला में बच्चों ने बनाए मॉडल और व्यंजन 20

विद्यालय के डायरेक्टर श्री विशाल जी तिवारी ने बताया कि । आपको यह बताते हुए प्रसन्नता है कि आप विद्यालय आने वाले समय के अनुसार एक बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है ।

Q 1736514661 1
हंडिया बाल मेला में बच्चों ने बनाए मॉडल और व्यंजन 21

अब हमारे स्कूल में होगी डिजिटल स्मार्ट क्लास, बच्चे पढ़ेंगे नई टेक्नोलॉजी के सहारे और उनमें सीखने की रुचि बढ़ेगी ।

Q 1736514545
हंडिया बाल मेला में बच्चों ने बनाए मॉडल और व्यंजन 22

इसके लिए हमने अनुबंध है प्रोपेल कंपनी से, जिन्होंने NAP/ NCERT पर आधारित ऐसा सिस्टम तैयार किया है जिससे बुक्स LEDERSHIP BOULEVARD PVT.LTD. (PEARSON PUBLICATION) की हे जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हे, अब लर्निंग होगी ऑडियो/विजुअल

Q 1736514636
हंडिया बाल मेला में बच्चों ने बनाए मॉडल और व्यंजन 23

इस सारी टेक्नोलॉजी और सिस्टम को समझाने के लिए हमने हमारे स्कूल में एक पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया है। अतः आप अवश्य पधारे….
स्थान -मायरा मैरिज गार्डन नया बस स्टेंड हंडिया

Leave a Comment