प्रशासन की नाक के नीचे से किया जा रहा अवैध रेत का परिवहन,रेत लेकर तेज गति से दौड़ रहे हैं टैक्टर ट्राली।

हंडिया ।हरदा जिले में नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस विधायक ने अवैध खनन मामले को उठाया भी था, फिर भी नर्मदा नदी में अवैध खनन जारी है।

हंडिया क्षेत्र में रेत माफिया के हौसले के बुलंद

हंडिया की सड़कों पर आज देखा जाए तो दिन में ही अवैध रेत उत्खनन करने वाले टैक्टर ट्राली एक बार फिर दौड़ लगाने लगे हैं।

हंडिया थाने में रहे पूर्व टी.आई आर पी कवरेती साहब ने जो रेत माफियों पर लगाम लगाई थी वो धीरे धीरे कम होते नजर आ रही । मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नर्मदा नदी से अवैध रेत के खनन जारी है।

हालांकि प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री कमल पटेल और क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक द्वारा मंचों से अवैध माफियाओं से मां नर्मदा नदी को छलनी से होने से बचाने के लाख दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल इसके उलट है।

हरदा में स्थित नर्मदा नदी से रेत माफिया लगातार अवैध खनन कर निकालने में जुटे हैं और बिना रायल्टी टैक्टर ट्राली के माध्यम से इनका परिवहन किया जा रहा है.बता दें, हरदा जिले में नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है।

प्रशासनिक कार्रवाई में हो चुकी जब्ती

नर्मदा नदी में अवैध रेत के व्यापार को रोकने के लिए जिला प्रशासन और खनिज विभाग द्वारा भी कार्रवाई की जाती है. इस दौरान मौके से डंपर और संसाधन जब्त भी किए जाते हैं, लेकिन यह अवैध रेत माफिया प्रशासन की जुर्माना राशि जमा कर अपने डंपर सहित अन्य संसाधन को वापस छुड़ाकर रेत के अवैध कारोबार में फिर से जुड़ जाते हैं।

हरदा जिला खनिज विभाग की ना के बराबर कार्रवाई का ही नतीजा है कि इन अवैध रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

अवैध खनन रोकने के लिए हंडिया थाना प्रभारी से संपर्क करने पर थाना प्रभारी महोदय ने बताया कि दिखावा कर उचित कार्यवाही की जाएगी

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम