हंडिया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा, श्रीमान एसडीओपी महोदय हरदा के निर्देशन में थाना प्रभारी महोदय थाना हंडिया के मार्गदर्शन में ।
थाना हंडिया पर मुखबीर सूचना के आधार टीम गठित कर टीम व्दारा नयापुरा के जंगल के पास आरोपी 1 कुलदीप पिता राधेश्याम बिल्लोरे जाति कतिया उम्र 28 साल निवासी हेंमापुर थाना हंडिया.2 पूनम पिता तुलसीराम कलम जाति कोरकू उम् 24 साल निवासी रातातलाई 3 राहुल पिता भीमसिह मोरी जाति कोरकू उम्र 26 साल निवासी हेमापुर थाना हंडिया के कब्जे से एक आटो में खाकी रंग को खोके में लाल मसाला शराब शीलबंद कुल नग 400 क्वाटर कुल 72 लीटर कीमती 40,000/- रूपये व 250 नग क्वाटर कुल 45 लीटर कीमति 16250/- रूपये व दो पावर 10000 कम्पनी की कुल 48 केन कुल 24 लीटर कीमति 7.680/- रूपये की होकर शीलबंद कुल शराब 141 लीटर कुल कीमती 63930/- रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त अवैध शराब परिवहन कृत टेम्पो क्रं एमपी MP04 RA6649 कीमती 1,50,000/- रूपये तथा कुल जप्ती कीमती 2,13,930/- रूपये की जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
आरोपियो के विरूध्द थाना हंडिया में अपराध क्रमाक 217/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
आरोपी का नाम – 1 कुलदीप पिता राधेश्याम बिल्लोरे जाति कतिया उम्र 28 साल निवासी हेंमापुर थाना हंडिया.
2 पूनम पिता तुलसीराम कलम जाति कोरकू उम् 24 साल निवासी रातातलाई
3 राहुल पिता भीमसिह मोरी जाति कोरकू उम्र 26 साल निवासी हेमापुर थाना हंडिया
जप्त मशरूका का विवरण400 क्वाटर लाल मसाला शराब , 250 क्वाटर सफेद प्लेन शराब , 48 केन वियर पावर कम्पनी की कुल 141 लीटर शराब व एक टेम्पो(आटो) कुल मशरूका 2,13,930 रूपये।
सराहनीय भूमिका:-
उक्त उल्लेखनीय कार्य में, थाना प्रभारी सुभाश दरश्यामकर , उनि अशोक अहिरवार , सउनि विनोद रघुवंशी, प्र आ 368 दीपक जाट , प्र आर 397 विजेन्द्र तोमर , आर 86 नितेश, आर 209 हरिओम, आर 179 सुनील अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।