हंडिया पुलिस की बड़ी कामयाबी,10 लाख मूल्य की अवैध सागौन सहित आईसर वाहन जब्त !

हंडिया। हंडिया थाना पुलिस टीम को आज एक बड़ी सफलता हासिल हुई। सागौन तस्करों के इरादों पर पुलिस ने पानी फेर दिया।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में हंडिया पुलिस ने बताया की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कायागांव से देवतालाब-अतरसमा मार्ग होते हुए एक आईसर वाहन क्रमांक DD 01 E 9080 हाईवे की ओर जा रहा है,।जिसमें अवैध रूप से सागौन की लकड़ी भरकर राजस्थान ले जाई जा रही है।

देखे वीडियो

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम अबगांव कला के पास हाईवे पर नाकाबंदी की गई और संदिग्ध वाहन को रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे तथा पीछे त्रिपाल से ढका हुआ माल पाया गया।।

पूछताछ में चालक ने अपना नाम दिलीप पिता वियाराम कमलदा, जाति जाट, उम्र 29 वर्ष, निवासी कपारडा, थाना कपारडा, जिला जोधपुर (राजस्थान) बताया। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मोहन राम पिता पप्पू राम, जाति जाट, उम्र 25 वर्ष, निवासी कोकूड़ा, थाना डांगियावास, जिला जोधपुर (राजस्थान) बताया।

दोनों व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि वे कायागांव से सागवान की लकड़ी भरकर जोधपुर ले जा रहे हैं। चालक दिलीप ने बताया कि वाहन उसका स्वयं का है और उसने भाड़े पर माल ले जाने की बात कही। उसने यह भी बताया कि सुनील बिश्नोई, उम्र 35 वर्ष, निवासी बिलाड़ा, थाना बिलाड़ा, जिला जोधपुर के कहने पर मोबाइल पर बात करके गाड़ी लगाई गई थी। लकड़ी भरवाने वाले स्थानीय व्यक्तियों के नाम-पते ज्ञात नहीं हैं।केवल मोबाइल पर संपर्क हुआ था।

वाहन की तलाशी लेने पर त्रिपाल हटाकर देखा गया तो उसमें सागवान लकड़ी के बड़े-बड़े गुल्ले लोड पाए गए। पूछताछ में लकड़ी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।अतः वाहन, चालक और उसके साथी को अभिरक्षा में लेकर थाना हंडिया लाया गया तथा वन विभाग को सूचित किया गया।

वन विभाग द्वारा ट्रक से माल उतारकर नापतोल की कार्यवाही की जा रही है। ट्रक में लगभग 77 नग सागवान की लकड़ी, जिसकी अनुमानित कीमत ₹10 लाख, तथा ट्रक की कीमत ₹12 लाख आंकी गई है।

संपूर्ण मामले की जांच एवं वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

Leave a Comment