जोगा में ‘‘हरदा जल महोत्सव’’ का हुआ शुभारंभ
हरदा 25 दिसंबर 2024/ हरदा जिले में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की पुरातत्व एवं पर्यटन विकास परिषद द्वारा हंडिया तहसील के ग्राम जोगा में नर्मदा नदी के तट पर ‘हरदा जल महोत्सव’ का आयोजन किया गया।
‘जल महोत्सव’ में आसपास के ग्रामों के साथ साथ हरदा जिला मुख्यालय और अन्य तहसीलों के पर्यटकगण भी शामिल हुए। इस अवसर पर आए पर्यटकों के मनोरंजन के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
जिला प्रशासन की इस पहल की जोगा व तेली की सराय आये पर्यटकों ने प्रशंसा की। ‘हरदा जल महोत्सव’ के दौरान ग्राम जोगा में वाटर स्पोर्ट्स व बोट रेस जैसी गतिविधियां आयोजित की गई।
कार्यक्रम में वनमण्डलाधिकारी श्री अनिल चौपड़ा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा एवं संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव नागू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित
कलेक्टर और पर्यटनों के अनुभव देखे वीडियो
तेली की सराय में भी हुआ आयोजन
‘हरदा जल महोत्सव’ में लाइव म्यूजिक, फन जोन व श्री अन्न व्यंजन मेला भी आयोजित किया गया।
जोगा में पर्यटकों के मनोरंजन के लिये बनाना राइड, बम्पर राइड जैसी गतिविधियां भी आयोजित की गई। इसके अलावा ‘‘तेली की सराय’’ में पर्यटकों के मनोरंजन के लिये
रैफलिंग एवं जिपलाइन जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित की गई, जिनका पर्यटकों ने भरपूर आनंद लिया। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि इस वर्ष पहली बार हरदा जल महोत्सव का आयोजन किया गया है।
छोटी बालिका ने ऐसा गाना गया सुनकर आंसू रोक नहीं पाओगे देखे वीडियो
आयोजन की सफलता को देखते हुए भविष्य में इस कार्यक्रम को वृहद् स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने ‘हरदा जल महोत्सव’ के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये जिले के पर्यटकों का आभार प्रकट किया
और जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी है।
‘नर्मदा पैडल फेस्ट’ संपन्न
ग्रीन प्लैनेट बाइसिकल राइडर्स एसोसिएशन भोपाल के 30 स्टार राइडर्स को कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को हंडिया से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, ये स्टार राइडर्स हंडिया से साइकिल चलाकर जोगा पहुंचे।
स्टार राइडर्स द्वारा हंडिया से जोगा वाले रास्ते पर एडवेंचर साइकिलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उल्लेखनीय कि ‘नर्मदा पैडल फेस्ट’ और ‘हरदा जल महोत्सव’ कार्यक्रम जिला प्रशासन की जिला पुरातत्व एवं पर्यटन विकास परिषद हरदा द्वारा आयोजित किया गया।
कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सभी स्टार राइडर्स का कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आभार प्रकट किया और सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।
पर्यटकों ने जिला प्रशासन के प्रयासों से की सराहना
जोगा के किले पर भ्रमण के दौरान एक पर्यटक श्रीमती वीणा पटेल ने हरदा जिले में पहली बार ‘जल महोत्सव’ आयोजन पर जिला प्रशासन की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन से पर्यटकों का मनोरंजन तो होता ही है साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार भी मिलता है।
(फोटो संलग्न)