वर्ल्ड स्वराज न्यूज़ हरदा। ऐसा ही एक मामला हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा के ग्राम कुहीग्वाडी से तजपुरा के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बन रही सड़क में देखने को मिला हैं ,जिसकी शिकायत 6 दिवस पहले ग्रामीणों द्वारा विधायक कुंवर अभिजीत शाह को दी गई थी ।
जिसके बाद विधायक मौके पहुंच कर सड़क की जांच की गए जिसमें सड़क निर्माण में बहुत ही घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा था एवं सड़क भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुकी हैं। जिसमे मिट्टी के ऊपर ही डामर बिछा कर सड़क बनाई जा रही हैं। डामर की सड़क के टुकड़े मात्र 10 से 15 mm थिकनेस के हैं, जिन्हें हाथ से दबाने पर वह भुर भूरा कर टूट जाते हैं जिससे पता चलता है की डामर की मात्रा भी मापदंडों से बहुत कम डाली गई हैं।
विधायक द्वारा मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन पर संपर्क कर फटकार लगाई