हरदा में हुआ दिन दहाड़े अपहरण का खेल

हरदा में होटल हवेली के सामने छिपानेर रोड पर सुबह करीब सवा 10 बजे कुछ लोगो ने एक युवक और एक युवती को जबरन कार में बैठा कर ले गए! युवक यूवती के अपहरण की शिकायत किसी ने थाने में कर दी!

जिससे पुलिस मौके पर पहुंची! और पुलिस ने प्रेमी युगल और परिजनों के बयान लिये ! एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि दोनों युवक युवती एक ही गांव के हैं ! जिन्होंने दिल्ली में प्रेम विवाह कर लिया था !

बाद में हरदा आकर रहने लग गए! युवकहरदा में रोजगार की खोज करने लगा था! युवती के परिजनों को 8 दिन पहले युवती के हरदा मेंहोने की लोकेशन मिली! युवती के परिजन उन्हें समझा कर वापस ले जाना चाहते थे ¡ अपहरण के बाद परिजन दोनों को हरदा से 70 किलोमीटर दूर तक ले जा चुके थे¡

पुलिस ने युवक युवती के अपहरण हो जाने की सूचना के बाद परिजनों को युवक युवती सहित वापस हरदा बुलाया! तथा युवती के बयान लिए युवती के बयान के अनुसार युवती अपने पति के साथ रहना चाहती है! युवक ने भी बताया कि वह दोनों विवाह कर चुके हैं!

पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के अनुसार उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी के आधार पर उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे ! और चार पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया! सिटी थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है!

सिटी थाने टीआई रोशन लाल भारती ने बताया कि युवक युवती को कुछ लोग जबरन कार में बैठकर ले जा रहे थे ! जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ! सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग युवक और युवती को जबर्दस्ती कार में बैठाते हुए दिखाई दे रहे थे!

यह घटना छिपाने रोड के स्वागत गेट के पास रहने वाले महेंद्र काशिव की दुकान के पास की है! वह इस फुटेज में दिखाई दे रहा है! पुलिस ने उसे भी पूछ ताज के लिए बुलाया!

सूत्रों के अनुसार युवक युवती दतिया जिले से भाग कर हरदा आए थे ! सामने आया की लड़की के परिजन ही उन्हें उठाकर अपने साथ लिए गए !

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम