हरदा की युवती को धोखे से उज्जैन लाकर दुष्कर्म, चार युवतियों समेत 8 गिरफ्तार, चला रहे थे सेक्स रैकेट

वर्ल्ड स्वराज न्यूज़। हरदा की युवती को धोखे से उज्जैन लाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आठ आरोपियों ने युवती को महाकाल रेस्ट हाउस भेजा। यहां इनमें से एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मारपीट की। पुलिस ने आरोपी 4 युवक और 4 युवतियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवतियां उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड और दिल्ली की रहने वाली हैं। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी इंदौर में रहकर सेक्स रैकेट चला रहे थे।

पीड़ित बुधवार को नागझिरी थाने पहुंची। उसने बताया कि आरोपी उसके जान-पहचान वाले हैं। उसे काम दिलाने का कहकर उज्जैन लाए थे। उन्होंने जबरदस्ती उसे देह व्यापार में धकेलना चाहा। विरोध करने पर मारपीट की। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गिरोह के गौरव भारती निवासी इंदौर, अमन पवार निवासी उज्जैन, रेप के आरोपी उज्जैन निवासी गोविंद पालीवाल समेत 8 को अरेस्ट किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

मैनेजमेंट कंपनी की आड़ में चलाते थे रैकेट

पुलिस ने बताया कि झारखंड, बिहार, दिल्ली और उप्र की रहने वाली युवतियां फिलहाल इंदौर में रहकर वेडिंग कंपनी का काम कर रही थीं। इनके साथ रैकेट में शामिल कुछ लड़के भी काम करते हैं। इन सभी ने मिलकर हरदा से युवती को 20 अप्रैल को बुलाया था। इंदौर से उज्जैन लेकर आए। महाकाल रेस्ट हाउस में ग्राहक के पास भेजा। गोविंद पालीवाल उसे दो दिन तक साथ रखकर दुष्कर्म करता रहा।

कपड़े दिलाने गए, तो वहां से भागकर थाने पहुंची

पुलिस के मुताबिक, मारपीट से युवती के कपड़े फट गए थे। आरोपी उसे दूसरे क्लाइंट के पास भेजना चाहते थे। ऐसे में वे उसे कपड़े दिलाने के लिए बाजार लेकर पहुंचे। यहां से मौका देखकर युवती फरार हो गई। वह सीधा थाना पहुंची।

ये भी देखें

➡️✍️Harda: चार आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी https://worldswarajnews.com/orders-issued-to-transfer-four-accused-to-district/

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम