इंदौर में ईलाज के दौरान हरदा के 26 वर्षीय मोहित गौर की मौत 6लोगों ने अपहरण कर की थी बेरहमी से मार पीट।

हरदा। वीते 29 जून को चौबे कॉलोनी निवासी मोहित गौर को 6 लोग किडनेप कर जंगल ले गए और बेरहमी से पिटाई की जिसमे घायल युवक की इंदौर मे उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरदा शहर की चौबे कॉलोनी निवासी मोहित गौर उम्र 26 वर्ष को 29 जून को गुर्जर बोर्डिंग के पास से आरोपी युनूस उर्फ कुटु, शाहरुख, नागेश, फैजान, हेमर और विवेक ने मोहित को किडनेप कर गाड़ी की डिक्की मे हाथ पैर बांधकर जंगल ले गए जहा बेरहमी से पिटाई की और लाइटर से जगह जगह दागा। इसके बाद वापस हरदा शहर लाकर रेलवे स्टेशन के पास सुने मकान मे भी बेरहमी से पिटाई की और तब तक पिटाई करते रहे ज़ब तक की मोहित बेहोश ना हो गया। इसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले। होश आने पर घायल मोहित ने अपने पिता को सुचना दी। मोहित इतना डर गया था की उसने दो दिनों तक ना पुलिस को सुचना दी और ना ही इलाज करवाने अस्पताल पहुंचा। ज़ब ज्यादा दर्द होने लगा और पिता की समझाइस के बाद 2 जुलाई को मोहित उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा। सुचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मोहित की शिकायत पर 6 लोगो पर मामला दर्ज किया। इधर मोहित की हालत गंभीर होने के कारण उसे इंदौर रेफर किया गया। जहाँ रविवार देर रात मोहित की उपचार के दौरान एम वाय हॉस्पिटल मे मौत हो गई। वही एक दिन पूर्व सिटी कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपी युनूस उर्फ कुटु, शाहरुख और नागेश को गिरफ्तार कर शहर मे जुलुस निकाला और कोर्ट पेश कर उन्हें जेल भेज दिया।इधर मोहित ने मारपीट के बाद और मरने से पहले एक वीडियो बनाया था जिसमे उसने अपनी आप बीती बताई थी की किस प्रकार और कैसे आरोपियों ने उसको किडनेप पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। वह वीडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। इधर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले ने बताया की डबल मर्डर में शामिल युनूस, शाहरुख़, नागेश सहित अन्य तीन और लोगो ने मोहित को गुर्जर बोर्डिंग से किडनेप कर जंगल ले जाकर एवं शहर मे बंधक बनाकर मारपीट की थी। मोहित की शिकायत पर 6 लोगो पर बीएनएस की धारा 296, 109, 225, 351(3), 140(1), 126(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जाँच मे लिया गया था। रविवार को तीन आरोपी युनूस, शाहरुख़, नागेश को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हे जेल भेज दिया गया भी तीन आरोपी फरार चल रहे जिनकी तलाश जारी है।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम