आज तक का सबसे बड़ा सुनामी झटका, जिससे दुनिया के 6 देशो पर संकट पैदा हो गया ! इन 6 देशों में से 3 देश दुनिया की माह शक्ति है! रिपोर्ट के अनुसार ये देश सुनामी के संकट से गुजर रहे है! और राहत इंतजामों में लगहुए है ! इस आफत की शुरुआत रूस के कैन चटका दीप से हुई थी ! जहां पर 8.8 की तीव्रता का भूकंप आया था ! इसके बाद पूरे प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी की गई! थोड़ी ही देर बाद अमेरिका,चीन और जापान से सुनामी का अलर्ट जारी किया गया! जापान के फुकुशीमा पर खतरा मंडरा रहा है इस बीच हवाई में कई फिट ऊंची लहरे उठ रही हैं! जिसके चलते 19 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया!फुकुशिमा प्रांत में कई लोगों के लिए यह चेतावनी दुनिया की सबसे भीषण परमाणु आपदाओं में से एक की यादें ताजा कर सकती है! मार्च 2011 में जापान में 9.0 तीव्रता का विषरणकारी भूकंप और उसके बाद कई सुनामी आई थी ! जिसमें 18000 से ज्यादा लोग मारे गए थे ! यह सुनामी जापान के उत्तर पूर्व में आए बड़े भूकंप के दौरान आई थी! सुनामी की पहली लहरें शुरू में जापान तक पहुंची ! जहां लगभग 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है ! हवाई में सबसे बड़ा दौर बीत चुका है ! हवाई राज्य के लिए सुनामी की चेतावनी को घटाकर एक चेतावनी में बदल दिया गया है! अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं ! और वापस लौटने वाले निवासियों से सतर्क रहने का आग्रह कर रहे हैं !
जापान मेंभूकंप के 200 झटके सुनामी की आहट
