जर्जर पुराने मकान की दीवार गिरी,महिला हादसे की चपेट में आने से बची।

हंडिया। कसेरा मोहल्ला हंडिया में बुधवार को जर्जर मकान की दीवार पड़ोसी के मकान पर गिर गई है। गनीमत रही कि कोई इस हादसे की चपेट में नहीं आया ।

पड़ोसी मकान मालिक सुरेश बरेठा द्वारा बताया गया है कि पूर्व में भी जर्जर मकान के संबंध तहसील मुख्यालय हंडिया को जर्जर मकान को तोड़ने के लिए आवेदन दिया गया था, और मकान की दीवार गिरने के बाद भी आवेदन दिया गया है,ताकि आगामी समय में मकान से होने वाले हादसे से बचा जा सके।

इस विषय पर हंडिया तहसीलदार मोहदय का कहना हे, आवेदक को एसडीएम महोदय के पास जाने का बताया गया। साथ खुद भी जर्जर मकान की जांच कर उचित कार्यवाही की करेंगे।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम