हरदा जिले के ग्राम पानतलाई में देखे गए कोबरा के बच्चे क्षेत्र में दहशत का माहौल।

हरदा, मध्य प्रदेश में कोबरा सांप के बच्चों को देखा गया है। हाल ही में, वर्ल्ड स्वराज न्यूज़ के संपादक अरुण मालवीय जी और सहयोगी मोहित मालवीय रहटगांव से हरदा आ रहे थे।

तभी रास्ते से ग्राम पानतलाई से निकल रहे थे, तब ही ग्राम के राम मंदिर के पास सड़क पर अचानक छोटा किंग कोबरा नागिन देखने को मिली।

सुरक्षित रेस्क्यू कर देव स्थान पर छोड़ा

वर्ल्ड स्वराज न्यूज़ के सहयोगी मोहित मालवीय द्वारा किंग कोबरा सर्प को प्लास्टिक के डब्बे में सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर देवस्थान बाबा के ओटले के पास छोड़ गया ।

वर्ल्ड स्वराज न्यूज़ के संपादक अरुण मालवीय ने बताया है कि किंग कोबरा सांप एक बार में लगभग 30-40 अंडे देते हैं मगर अभी एक किंग कोबरा सांप का बच्चा देखा गया है, आसपास और भी बच्चे निकल सकते हैं या होंगे।

मध्य प्रदेश में कोबरा सांप के बच्चों के देखे जाने की खबर है। हाल ही में, कई जगहों से कोबरा के बच्चों के निकलने की सूचना मिली है, जिससे दहशत का माहौल है।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम