कलेक्टर, एसपी ने किया जोगा का निरक्षण

जिले मै हो रही 24 घंटे बारिश के चलते कलेक्टर सिद्धार्थ जैन और एसपीअभिनभ चौकसे ने जोगा पहुंच कर वहां के तटीय क्षेत्र का निरक्षण किया ! कलेक्टरसिद्धार्थ जैन ने वहां पर मौजूद एसडीईआरएफ टीम के जवानो ने चर्चा करी ! तथा पुलिस अधीक्षक अभिनभ चौकसे ने सभी जवानो को सजग रहने के लिए कहा! उन्होंने सभी से अपने मोबाइल चालू रखने के लिए भी कहा ! किसी भी प्रकार की सुचना मिलने पर सम्बंधित क्षेत्र मे अपनी सेवाएं दें! निरक्षण के दौरान कलेक्टर जैन ने जोगा को पर्यटन क्षेत्र मे विकसित करने की बात कही! इसके लिए योजनाए बनाई जाएगी जिससे जोगा पर्यटन के लिए लोगो का केंद्र बंद सके!

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम