हरदा कलेक्टर जैन ने बुधवार को खेड़ा वेयर हाउस का निरिक्षण किया ! उन्होंने कहा की अमानक मुंग आये तो उसे रिजेक्ट कर दें तथा किसान को बताकर उस मुंग का वीडियो बनाकर रिकार्ड मे रखे ! इस साल मुंग केवल 22 दिन खरीदी जाएगी! इसके बाद भी खरीदी केन्द्रो पर समितियों और वेयर हाउस वालों क़े द्वारा समय से खरीदी नहीं की जा रही है जिसके चलते खरीदी केन्द्रो क़े बाहर 2 किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग जाती है! वेयर हाउस मे आपसी सांठगांठ से मुंग ख़रीदा जा रहा है! खिरकिया तहसील क़े रेयान वेयर हाउस को इसी कारण से सील कर दिया गया है! यहां भी किसानो की बढ़ती शिकायत क़े बाद कलेक्टर जैन और एसपी चौकसे हंडिया क़े खेड़ा वेयर हाउस निरिक्षण करने पहुंचे! एमएसपी पर मुंग खरीदी क़े लिए इस वर्ष कृषि विभाग ने 52 केंद्र बनाये है! जिसमे 40518 किसानो से करीब 1.24लाख हेक्टेयररकबे मुंग की खरीदी की जाएगी! खरीदी कार्य सप्ताह मे 5 दिन किया जाता है शनिवार एबं रविवार अवकाश होता है! खरीदी केन्द्रो पर प्लेटकाँटों क़े तोल और समयपर खरीदी नहीं होने क़े कारण किसानो को 4 से 5 दिन बिना कारण क़े रुकना पड़ता है! जिससे समय की बर्बादी होती है ! कलेक्टर जैन ने निर्देश देते हुए कहा की समितियां समय से खरीदी कार्य करे और अमानक स्तर का मुंग ना खरीदे
कलेक्टर एसपी ने किया खेड़ा वेयर हाउस का निरक्षण
