कलेक्टर जैन के निर्देश पर बुधवार को नगरपालिका ने शहर के ब्यस्तम चौराहो और मुख्य मार्गो पर बिना अनुमति के लोगो द्वारा लगाए गये बैनर और होडिंग्स निकलवाएं! कलेक्टर ने हरदा सीएमओ व गाँवो मे जनपद सीईओ को ऐसे मामलो मे सम्पत्ति विरुपण अधिनियम क़े तहत कार्यवाही करने का आदेश दिया है! हरदा सी एम ओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि नगरपालिका ने पहले से ही 149 स्थान विज्ञापन क़े लिए निर्धारित कर दिए है! इसके बाद भी लोग बिजली क़े खम्बो और टावरो पर विज्ञापन, जन्मदिन, उत्पाद, वीआईपी क़े आने, नर्सिंग, कोचिंग, मेला, और भी कई प्रकार क़े होडिंग्स लगा देते है! नगर पालिका ने होडिंग्स हटा कर निर्देश देते हुए कहा कि यदि अगली बार निर्धारित जगह क़े अलावा और कही होडिंग्स लगे हुए पाए गये तो सम्बंधित ब्यक्ति क़े खिलाफ कार्यवाही की जाएगी!
खम्भो पर लगे अवैध होडिंग्स नगरपालिका ने हटवाये
