कांकेर, छत्तीसगढ़। 05 अगस्त 2025
विधायक आशाराम नेताम नें कहा कि कांग्रेसी आज जिस सड़क को लेकर रैली निकाले, उस पर ना तो भीड़ जुटी और उनका प्रदर्शन पूरी तरह से फेल नजर आया, उसका बड़ा कारण यह है कि उस क्षेत्र की जनता जान रही है कि सड़क की दुर्दशा कांग्रेस के कार्यकाल में ही खराब हुई थी, जुलाई 2023 में नंदनमारा पुल क्षतिग्रस्त हुआ और बिना योजना के कांग्रेस कार्यकाल के समय के अधिकारियों नें आनन फानन में बिना रणनीति बनाए सभी भारी वाहन को कोड़ेजुंगा से देवरी मार्ग होते हुए मार्ग को परिवर्तित कर दिया, इसी के चलते सड़क की दुर्दशा बिगड़ गई।
कांग्रेस सरकार को ग्रामीणों नें अवगत कराया, परंतु एक भी नहीं सुनी, हमारी सरकार बनते ही एक साल के अंदर नंदनमारा के नए पुल को बनवानें में कामयाब रहे, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कुरूष्टीकुर प्रवास पर घोषणा कर चुके है कि बारिश खत्म होनें के बाद मरम्मत किया जाएगा, कांग्रेसियों को नहीं पता कि बारिश में डामर का काम संभव नहीं है, बारिश के खत्म होते ही मरम्मत कार्य पूर्ण रूप से किया जाएगा, कांग्रेसी जो कर रहे है वह केवल अपनी राजनीति चमकानें का काम कर रहे है।
इसी तरह से कांकेर से ईच्छापुर तक की सड़क जर्जर हालत में थी, पाँच साल में कांग्रेसी नहीं बनवा पाए, भाजपा सरकार आते ही नई सड़क फिर से बन गई, कांकेर से जुनवानी तक डाँ. रमन सिंह के सी.एम. रहते चौड़ीकरण हुआ, उसके आगे की सड़क का चौड़ीकरण करना कांग्रेसी भूल गए है।
विष्णुदेव सरकार नें इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए ₹40 करोड़ की स्वीकृति दे दिया है, कांग्रेसी बताए कि किस सड़क को बनवाया है, हो हल्ला मचानें से कुछ होनें वाला नहीं है, क्षेत्र की जनता नें भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकार का काम देखा है।
