वूमेन ‘स’ क्रिकेट टीम में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की क्रिकेट खिलाड़ी’ क्रांति गोंड’ का चयन भारतीय क्रिकेट प्लेयर के रूप में हुआ था! क्रांति गोंड ने भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के छक्के छुड़ा दिए!

तथा भारत को जीत दिलाने में अपना नाम दर्ज कर दिया! क्रांति गोंड की इस प्रतिभा की सराहना करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा क्रांति गोंड को उनकी इस प्रतिभा के लिए बधाई देते हुए भोपाल से घोषणा की गई है

कि उन्हें मध्य सरकार के द्वारा एक करोड रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी! यह भी कहा कि भारत की बेटियों ने दक्षिण अफ्रीका और भारत मैच में धूम मचाई है!

तथा भारत का नाम रोशन किया है! उन्होंने भारतीय वुमेन’ स ‘टीम को बधाई देते हुए सभी वूमेंस खिलाड़ियों को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं!
