Sirali: कतिया समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, 7 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

वर्ल्ड स्वराज न्यूज़ हरदा/सिराली। कतिया समाज कल्याण समिति सिराली का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन सोमवार को सामाजिक भूखंड मेघनाद चौक सिराली में हुआ। समिति के अध्यक्ष व अधिवक्ता भगवानदास ढोके ने बताया सामाजिक भूखंड सिराली में सात जोड़ों का विवाह कराया। कतिया समाज के आराध्य महावीर पुरुष आखाजी, भानानी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। गायत्री परिवार के प्रेमशंकर अग्निभोज व भानुप्रताप दमाड़े ने हिंदू रीति रिवाज से विवाह कराया। अध्यक्षता सेवानिवृत्ति शिक्षक मसनगांव बीएल ओनकर ने की। 

मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रामलाल बडनेरे व शोभाराम सांगुल्ले इंदौर शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि शिवदयाल कुल्हारे व गणपत चौरसिया शामिल थे। युवा कार्यकर्ता राहुल पवारे व अजय मंडलेकर शामिल कि हुए। इस दौरान समिति के अध्यक्ष देवेश्वर दुधे, शिवदयाल कुल्हारे, बंशीलाल चौर, डॉ. गोपाल ढोके, नवीन देवहारे इंदौर, केपी चीरे इटारसी, अजय मंडलेकर, आदि शामिल हुए।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम