World Swaraj News MP: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक शख्स ने अपने ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा खुद पेड़ पर फांसी लगा लिया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची. यह घटना महुलझिर थाना क्षेत्र के गांव बोदल कछार की बताई जा रही है. एसपी ने मनीष खत्री ने परिवार के 8 लोगों के मौत की पुष्टि की है.
एसपी ने बताया कि हत्या करने वाला परिवार का सदस्य था और मानसिक बीमार था. बीती रात उसने अपने परिवार में भाई, भाभी, पत्नी और छोटे बच्चे सहित 8 आठ लोगों की हत्या कर दी. उसके बाद गांव से 100 मीटर दूर नाले के पास पेड़ पर लटककर खुदखुशी कर लिया. इस घटना में एक बच्चा घायल है.