सतपाल पलिया ने मूंग खरीदी केंद्र पर किसानों की समस्या दूर की

(पिपरिया) किसानो की मूंग तुलाई में बढ़ती समस्या के चलते, मैं गाड़ाघाट सहकारिता समिति के अंतर्गत ग्राम खापड़खेरा स्तिथ “वंशिका वेयरहाउस पहुंचा। जब केंद्र पर पहुंचकर किसान भाइयों से चर्चा की तो पता चला, की इस केंद्र से किसानो की तुलाई का स्थानांतरण करके दूसरे केंद्र भेजा जा रहा है परंतु किसान इस बात से सहमत नहीं थे।

इस विषय पर संबंधित अधिकारी से मैंने चर्चा की, और उचित कारवाही करवा कर पुनः उसी वेयरहाउस में तुलाई चालू करवाई। साथ ही किसानो की दूसरी शिकायत थी की, सर्वेयर द्वारा अच्छी मूंग को भी बेवजह रिजेक्ट किया जा रहा है, जिस पर मैंने सामने खड़े होकर तत्काल रूप से, ग़लत तरीके से रिजेक्ट की गई मूँग को पास कराया एवं उसकी तुलाई भी चालू करवाई। किसान भाइयो द्वारा तीसरी समस्या यह थी की तुलाई बहुत धीमी गति से चल रही थी।

जब इस विषय पर समिति से चर्चा की तो उन्होंने वारदाने की कमी बताई। इस समस्या को विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के माध्यम से बारदाने की पूर्ति कर निराकरण किया गया।। जय किसान । पं.सतपाल पलिया पिपरिया (नर्मदापुरम) म.प्र..

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम