कोण्डागांव, छत्तीसगढ़। 31 जुलाई 2025
✒️… आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम नें तीन जिलों के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की…
प्रदेश के आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के मंत्री रामविचार नेताम नें गुरुवार को जिला कार्यालय कोण्डागांव के सभाकक्ष में बस्तर, नारायणपुर एवं कोण्डागांव जिले के विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की, साथ ही बीज एवं उर्वरक वितरण तथा किसानों के हित में कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को विकसित राज्य बनानें के लिए कृषि अर्थव्यवस्था की भूमिका महत्वपूर्ण है, उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को बीज एवं खाद की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करें, साथ ही विभागीय योजनाओं का कारगर क्रियान्वयन पूरी जिम्मेदारी के साथ करें, बैठक में विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सुश्री लता उसेण्डी, केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम एवं कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना उपस्थित रहे।

आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री रामविचार नेताम नें आश्रम-छात्रावास एवं विशिष्ठ संस्थाओं के भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करनें के निर्देश दिए, उन्होंने सभी निर्माणाधीन कार्यों को तीन माह में पूर्ण करनें के निर्देश दिए, उन्होंने छात्रावासों की नियमित साफ-सफाई और बिजली, पेयजल, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनें के निर्देश देते हुए कहा कि वहां रहनें वाले बच्चों के साथ संवेदनशीलता के साथ बर्ताव हो और खुशनुमा माहौल प्रदान करें, उन्होंने सभी सहायक आयुक्त को निर्देशित किया कि आश्रम-छात्रावासों में साफ-सफाई नियमित तौर पर सुनिश्चित करें, बच्चों को मौसमी बीमारी से बचाव एवं उपचार, खाद्य सामग्री में स्वच्छता और गुणवत्ता का ध्यान रखनें के साथ ही भोजन में मिलेटस को भी शामिल करनें को कहा, उन्होंने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना और प्रधानमंत्री जन मन योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महात्वाकांक्षी योजना है, जो जनजातीय परिवार के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन लानें वाली है।
उक्त योजनांतर्गत कार्यों को संबंधित विभागों के आपसी समन्वय से प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें।
कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री रामविचार नेताम नें कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद एवं बीज उपलब्ध करानें को कहा, उन्होंने विभाग द्वारा अधिकृत कृषि केन्द्रों या कंपनी के बीज ही खरीदनें हेतु किसानों को जागरूक करनें पर बल दिया, मंत्री रामविचार नेताम नें कृषि एवं उद्यानिकी फसलों को और अधिक उन्नत बनानें तथा योजनाओं की पहुंच सभी किसानों तक सुनिश्चित करनें हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया, उन्होंने उद्यानिकी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर हेतु युवाओं को प्रशिक्षण देनें एवं तकनीकी जानकारी देनें के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया, किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करनें के लिए भी प्रयास करनें के निर्देश दिए, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मिट्टी के स्वास्थ्य रिपोर्ट के आधार पर ही किसान उर्वरक का प्रयोग करें, इस दिशा में ध्यान केंद्रीत किया जाए।
मंत्री रामविचार नेताम नें उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए मसाला फसल क्षेत्र विस्तार अंतर्गत हल्दी के उत्पादन के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कार्य करनें को कहा, उन्होंने सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र प्राप्त भूमि में औषधीय फसल लेनें के लिए प्रेरित करनें और पर्यटन से जोड़नें का भी सुझाव दिया, साथ ही स्थानीय तौर पर विलुप्त हो रहे खेक्सी के उत्पादन को बढ़ानें के लिए कार्ययोजना बनानें कहा।
मंत्री रामविचार नेताम नें जिले में ऑयल पॉम की खेती को बढ़ावा देनें के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इस क्षेत्र में नवाचार करनें कहा, मंत्री रामविचार नेताम नें सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ समय पर एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराएं, शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन का मॉनिटरिंग करनें हेतु अधिक से अधिक फील्ड विजिट करें और किसानों से नियमित संवाद करते रहें और समन्वय बनाए रखें।
विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण सुश्री लता उसेण्डी नें कहा कि आश्रम-छात्रावासों में रहनें वाले सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिले यह सुनिश्चत करें।

वहीं केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम नें आश्रम-छात्रावासों में सी.सी.टी.वी., सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था तथा स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करनें को कहा, बैठक में कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना नें भी जिले में कृषि एवं उद्यानिकी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी।
बैठक में आदिवासी विभाग के अपर संचालक जितेन्द्र गुप्ता, कृषि विभाग के अपर संचालक सीबी लोढ़ेकर सहित बस्तर, नारायणपुर और कोण्डागांव जिले के कृषि तथा आदिवासी विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।