‘‘पूना पर्रियान’’ (नई उड़ान) योजना संस्थान मूल्ला कैम्प से पैंतीस युवा प्रतिभागियों का चयन

उत्तर बस्तर कांकेर, छत्तीसगढ़। 01 अगस्त 2025

✒️… सिंगारभाट में 15 अगस्त से पूना पर्रियान प्रांरभ करने की योजना

कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की अभिनव पहल ‘‘पूना पर्रियान’’ के तहत जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र विकासखंड दुर्गकोंदल, कोयलीबेडा, अंतागढ, भानुप्रतापपुर क्षेत्र के ऐसे समस्त युवा एवं छात्रों जिसके लिए फिजिकल परीक्षा की आवश्यकता होती है, ऐसे युवाओं के लिए विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के ग्राम मूल्ला (चौगेल) में पूना पर्रियान (नई उड़ान) संस्था का प्रारंभ किया गया है, प्रथम चरण में स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से चयनित छात्र नियमित रूप से उपस्थित होकर शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, योजना को प्रारंभ हुए अभी पांच माह में ही इसका सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।

कलेक्टर क्षीरसागर नें बताया कि पूना पर्रियान भानुप्रतापपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं में से अग्निवीर के लिए 07 छात्रों नें लिखित परीक्षा पास किए हैं, इसी प्रकार से छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 12 प्रतिभागियों नें फिजिकल उत्तीर्ण किया है।

एस.एस.सी. के माध्यम से 05 छात्र लिखित परीक्षा उत्तीर्ण तथा 01 छात्रा बी.एस.एफ. के लिए फिजिकल पास किया है, 10 छात्रों नें नगर सेना के लिए लिखित परीक्षा दिए हैं जिसका रिजल्ट अभी नहीं आया है, इस प्रकार से इस कैम्प से 35 युवा छात्र-छात्राओं नें अपनी योग्यता साबित करते हुए सफलता की ओर अग्रसर है, यदि इन छात्रों को रोजगार की प्राप्ति होगी तो वे अपनें परिवार का अच्छा से भरण पोषण कर सकेंगे, जिससे उनके पारिवार की स्थिति एवं जीवन स्तर में सुधार होगा।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर नें अभिनव पहल पर भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम मूल्ला (चौगेल) में बंद पडे़ बीएसएफ कैम्प का जीर्णोद्धार कर 28 फरवरी 2025 से पूना पर्रियान (नई उड़ान) योजना का प्रारंभ किया गया है।

जो युवा, छात्र अग्निवीर, बीएसएफ, पुलिस, सेना, वन रक्षक, फायर ब्रिगेड गार्ड की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेश कुमार मंडावी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवा, छात्रों को योग्य प्रशिक्षकों के माध्यम से इन्हें अच्छी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण के साथ-साथ बच्चों के मेंटल एबिलिटी की भी तैयारी कराई जा रही है, जिसके सुखद परिणाम अब देखने को मिल रहा है, उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह जिले में चल रहे नवाचारों की समीक्षा की जा रही है, जिससे पालकों की मांग के अनुरूप जिला मुख्यालय कांकेर में पूना पर्रियान (नई उड़ान) योजना का शुभारंभ 15 अगस्त को करने की योजना बनाई गई है, जिला मुख्यालय कांकेर में भी छात्रों को सम्पूर्ण फिजिकल की तैयारी के साथ-साथ मेंटल एबिलिटी की भी तैयारी कराई जाएगी, युवाओं को प्रारंभ से ही सामान्य फिजिकल के साथ हॉर्स राईडिंग, योग, स्वीमिंग व अन्य फिजिकल की तैयारी भी कराई जाएगी, भविष्य में जिला स्तर पर सेना भर्ती कैम्प व पुलिस भर्ती कैम्प का आयोजन करने की भी कार्ययोजना है। पूना पर्रियान शाखा कांकेर वृहद खेल मैदान सिंगारभाट कांकेर में काराया जाएगा, इसके लिए इच्छुक छात्रों का पंजीयन प्रारंभ किया जा रहा है, इन बच्चों का फिजिकल हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट विशेषज्ञों द्वारा आयोजित किया जाएगा, इसमें जिले के विकासखण्ड कांकेर, नरहरपुर, चारामा के साथ-साथ अन्य विकासखण्ड के छात्र भी https:// forms. Gle/TGuNGmgibbsGT9z8  लिंक या बार कोड के माध्यम से भी भाग ले सकते हैं।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम