मितानिन कार्यक्रम पाली ब्लाक समन्वयक नें जातिगत प्रताड़ना के खिलाफ कलेक्टर से की शिकायत

पाली//कोरबा, छत्तीसगढ़। 29 जुलाई 2025

✒️… समीक्षा बैठक के बीच अपमानित कर बैठक से बाहर करने का आरोप लगाया गया है…

जिले के पाली ब्लाक अंतर्गत मितानिन कार्यक्रम में बतौर ब्लाक समन्वयक स्वस्थ पंचायत के पद पर कार्यरत राधेश्याम खाण्डे नें अपनें ही विभाग के दूसरे कर्मचारियों पर एम.टी. समीक्षा के दौरान जातिगत आधार पर भेदभाव करनें और बैठक से बेइज्जत करके भरी सभा से बाहर निकालनें का आरोप लगाते हुए कलेक्टर कोरबा सहित सबंधित अन्य अधिकारियों से न्याय और कार्यवाही की मांग करते हुए   लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

राधेश्याम खाण्डे नें अपनें शिकायत में बताया है कि मैं मितानिन कार्यक्रम में ब्लाक समन्वयक (स्वस्थ पंचायत) के पद पर पाली विकासखण्ड में कार्यरत हूँ और अपनें सेवा कार्य के आरम्भ से ही सतनामी जाति वर्ग से आनें के कारण भेदभाव से त्रस्त हूं, उन्होंने बताया है कि पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ  केंद्र में आयोजित एम.टी. समीक्षा बैठक दिनांक 25/07/2025 को शामिल होनें के लिए गया था और अपनें निर्धारित कुर्सी पर बैठा हुआ था इस बीच उक्त बैठक में शामिल विजय कश्यप ब्लाक समन्वयक, शिव नारायण राठौर (एम.टी),  प्रेमलता पंथ (एम.टी.), उमा यादव (एम.टी.), गायत्री विश्वकर्मा (एम.टी.), मेरे पास आए और अभद्रता करते हुए मुझे कहा चलो निकलो यहाँ से यहाँ पर संघ का बैठक चल रहा है और हाल से मुझे बाहर लेकर गए और बोले तुम हमसे बाहर हो और जात के सतनामी हो तुम्हारा क्या काम है तुम हमारा काम बिगाड़नें के लिए आए हो तुम बाहर ही बैठो या अपनें घर चले जाओ, जिससे मुझे मानसिक रूप से भारी प्रताड़ित होना पड़ा और मैं वहां पर रुकनें की स्थिति में नही रहा और किसी तरह की विवाद बढनें के भय से अपनें घर चला गया।

राधेश्याम खाण्डे नें आगे बताया है कि मितानिन कार्यक्रम में अवैध रूप से उगाही करनें मितानिनों को डरा धमका कर रखनें जैसी कई अवैध कार्यों में सहभागी नहीं बननें और उनका विरोध करनें के कारण मुझे हमेशा से अपमानित किया जाता है, कुछ दिनों पूर्व एक मितानिन को कार्यक्रम में वापसी करानें के लिए भी रिश्वत की मांग करनें के कारण विवाद बढ़नें पर मितानिनों को डरा धमकाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरबा के कार्यलय में ले जाया गया था, जिसमें मैंने जानें से इनकार कर दिया था, उसके बाद से मुझे और ज्यादा प्रताड़ित किया जा रहा है और किसी न किसी बहानें मुझे मेरे जाति के नाम पर अपमानित और प्रताड़ित किया गया है बर्दाश्त से बाहर हो जानें के कारण मैंने इसकी शिकायत किया है और मुझे विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम