3 साल पहले बाफना परिवार द्वारा मृत भाई की पावर ऑफ अटर्नी बनाकर जमीन हरदा निवासी फिरोजा बी को बेची गई और उप कृषक आज तक दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है । इसका आवेदन जन सुनवाई हरदा में 2 सालों से दिया जा रहा है परंतु कोई कार्यवाही नहीं की जा रही।
इन्होंने सन 2023 में एसपी को आवेदन भी दिया परंतु कोई जवाब नही मिला। कृषक का कहना है की हमारे पक्ष में कोर्ट से आदेश भी आया था परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।बात करते हुए महिला कृषक की आंखों से गिरे आसू
प्रशासन एक तरफ तो सुशासन सप्ताह माना रहा है और लाडली बहना योजनाएं चला रहा है तो दूसरी तरफ वोही लाडली की आंखों से आंसू झलक रहे है।दूसरे कृषक घनश्याम दास बताते है की उनके भाइयों ने उनकी जमीन हड़प ली।
ओर वे 2012 से तहसीलदार के चक्कर लगा रहे है परंतु कोई कार्यवाही नहीं की जा रही ओर आज की जनसुनवाई में भी कोई जवाब नही दे पाए सिर्फ आश्वाशन ही दिया।