कृषि और राजस्व विभाग का दल करेगा बीज गुणवत्ता का परीक्षण

वर्ल्ड स्वराज न्यूज़ हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने शुक्रवार शाम को कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी खरीफ मौसम में कृषि आदान की उपलब्धता की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी उपसंचालक कृषि संजय यादव और विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि किसानों को खरीफ मौसम में गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध हो सके, इसके लिए कृषि और राजस्व विभाग अधिकारियों का दल बनाया जाए, जो कि बाजार में बिकने वाले बीजों की गुणवत्ता का परीक्षण करेगा ताकि किसानों को खेती के लिए गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध हो सके। इस दल की अध्यक्षता संबंधित क्षेत्र के एसडीएम करेंगे, दल में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भी सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे। यह दल बाजार में बिकने वाले बीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला को भेजेंगे।

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम