सरकारी महिला डॉक्टर पर लगे रिश्वत लेने के बाद भी प्रसव न कराने के आरोप

हरदा जिले से यह एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है! ज़हां सरकारी महिला डॉक्टर प्रियंका शारदे पर ₹8000 की रिश्वत लेने के बाद भी महिला का प्रसव न करने के आरोप लगे हैं!

पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने डिलीवरी के लिए ₹8000 रूपये दिए थे!परंतु दूसरे दिन महिला का डॉक्टर के द्वारा खंडवा रेफर करने की बात सामने आई ज़िन्दगी! जिस पर पति गुस्से में आकर अस्पताल से अपनी पत्नी को लेकर जाने लगा करता !

जिस पर महिला डॉक्टर ने उन्हें रोका! और महिला को एंबुलेंस से उठकर आने के लिए कहा! वहां खड़े पुलिसकर्मी से उनकी जबरन रिपोर्ट लिखने के लिए दबाव बनाने लगी!

तथा अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया! महिला के पति ने डॉक्टर प्रियंका शारदे रिश्वत लेने के आरोप लगाए !महिला डॉक्टर पर पूर्व में भी रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं !

महिला डॉक्टर का कहना है कि उन पर लगे आरोप पूर्णतया मिथ्या है! उन्होंने किसी प्रकार की रिश्वत नहीं ली है!

डॉ. एचपी सिंह सीएमएचओ हरदा दिव्यांग महिला को डिलीवरी के लिए 24 अगस्त की डेट दी गई थी !परंतु कुछ तकलीफ के कारण उसे 31 जुलाई को ही अस्पताल में भर्ती किया गया था!

डॉक्टर प्रियंका से शारदा से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि महिला को पेट में परेशानी हो रही थी ! इसलिए उसे खंडवा रेफर कर दिया गया! यदि डॉ. शारदे ने महिला के पति से पैसे लिए हैं तो इसकी जांच कराई जा रही है !

हमने वरिष्ठ अधिकारियों को इस विषय में अवगत कराया है! यदि डॉक्टर प्रियंका शारदे दोषी पाई जाती है! तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी!

महिला के पति ने बताया पप्रसव की डेट 24 अगस्त थी लेकिन पहले भर्ती हुई महिला के पति ने बताया कि प्रसव के लिए डॉक्टर के द्वारा 24 अगस्त की डेट दी गई थी! लेकिन महिला को उससे पूर्व ही पेट में तकलीफ होने लगी !

जिसके चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया! महिला का पहले भी नियमित रूप से डॉक्टर के द्वारा इलाज समय-समय पर कराया जा रहा था! महिला को अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टर के द्वारा प्रसव करने के लिए ₹8000 लिए थे! परंतु डॉक्टर के द्वारा कई शिकायतों का हवाला देते हुए बाहर रेफर कर दिया गया !

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम