मौत को छूकर स्कूल जाते मामा क़े लाडले भांजे और भांजी !

देखे वीडियो

कैसे बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते है

हरदा जिले क़े वनग्राम जड़खऊं और कायदा के बीच गंजाल नदी पर बने रपटे से स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर प्रतिदिन स्कूल जाना पड़ता है !

विते बर्ष भी इस रेपटे पर पानी होने क़े कारण 2 आदिवासी युवक रेपटे में वह गए थे ! ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष 2 से 3 लोग इस रपटे में वह जाते है ! इसके बाद भी शासन प्रशासन मौन है ?

किसी दिन बच्चों की जान चली जाएगी ! ग्राम क़े सरपंच का कहना है कि उन्होंने इस रपटे को बनबाने के लिए प्रशासन से मांग कि है,

जिसके बावजूद भी हमारे आदिवासी क्षेत्र के बच्चों के साथ खिलवाड़ हो रहा है ! सांसद और विधायक दोनों आदिवासी हैँ परन्तु आदिवासी बच्चों का भविष्य ही नहीं दिख रहा है !

जिसके बाद भी दोनों ही कुंभकरण की नींद सो रहे हैं !

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम