शासन के आदेशानुसार ग्राम पंचायत भवन रुंदलाय मे मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 63 विभागों के आवेदन ग्रामीणों से लिये गये। शिविर मे 43 आवेदन प्राप्त हुये । एवं घर घर सर्वें सहित कुल 105 आवेदन प्राप्त हुये। ग्रामीणों कि समस्या का समाधान किया गया। सचिव महेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के बारे मे विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस मौके पर श्री प्रहलाद बैरागी ग्राम पटवारी , शिवरतन पटेल सरपंच प्रतिनिधि , नारायण भाटी सहायक सचिव , बलराम मालवीय , डॉक्टर गुर्जर पशु विभाग, सुनील विश्वकर्मा , अर्जुन चौहान ,श्रीमती शांता बाई , वंदना जाट आगनवाड़ी कार्यकर्ता , अमराबाई आशा कार्यकर्ता , माधुरी मौर्य , यशोदा बाई , सहायिका , रामकृष्ण सावनेर , सलिता सावनेर , अरुण उइके आदि मौजूद थे