मुंग से भरी ट्राली पलटी बस से बचने के चक्कर मे हुआ था हादसा

हरदा जिले के किसान की ट्राली डगावाशंकर – गहाल रोड पर शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे के आस पास पलट गई ! धुरगाड़ा के किसान माधव सिंह सोलंकी ने बताया की वह अपनी मुंग की फसल को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए सुल्तानपुर वेयर हाउस जा रहे थे !! लेकिन सामने से तेज रफ़्तार बस सामने आ गई उससे बचने के लिए जैसे ही ट्रेक्टर ट्राली को रोड से नीचे उतारा, साईट सोल्डर के धसने से ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई! जिससे ट्राली मे भरा हुआ करीब 55 क्विटल मुंग सडक किनारे की पानी से भरी खंती और सोयाबीन के गीले खेत मे फ़ैल गई! थोड़ी देर बाद बारिश से भीग भी गई! मुंग का मूल्य पौने 5 लाख रूपये का था ! मुजदूरों की मदद से मुंग को बापस ट्राली मे भरा है! अब उसे अलग अलग करके बेचना पड़ेगा!

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम