हरदा, 29 जुलाई 2025 — जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रक्षित उप निरीक्षक श्रीमती रजनी गुर्जर ने की।

अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में श्रीमती गुर्जर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए कहा कि नशा केवल शारीरिक नहीं, मानसिक और सामाजिक जीवन को भी बर्बाद करता है। उन्होंने यह भी बताया कि पेय पदार्थों के साथ-साथ सोशल मीडिया की लत भी एक प्रकार का नशा है, जिससे विशेष रूप से विद्यार्थियों को बचना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र जीवन का उद्देश्य केवल पढ़ाई में उत्कृष्टता लाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना होना चाहिए।इस अवसर पर कक्षा 12वीं के छात्र आयुष इवने ने नशा मुक्ति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “नशा स्वयं को, समाज को और परिवार को नष्ट करने वाला सबसे बड़ा दुश्मन है।

इसे दूर करना आवश्यक है।”कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों ने नशा मुक्त भारत का संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर किए।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की बालिकाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर नशा मुक्ति की शपथ ली और “नशे से दूरी है जरूरी”, “हम सब का है संकल्प – नशा मुक्त हो मध्य प्रदेश” जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान किया।इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की प्राचार्य श्रीमती मंजूलता खरे, ब्लॉक समन्वयक स्त्रोत श्री नारायण नायरे, खेल एवं युवक कल्याण विभाग के लेखापाल श्री मनीष शर्मा, मोनिका मेहता, समन्वयक हिना अली, श्री संदीप जाट, श्री लक्ष्मीनारायण केवट, शिक्षिका सविता गावंडे, रूबी अग्रवाल सहित समस्त खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज को नशे के खिलाफ जागरूक करना और नशामुक्त समाज की दिशा में ठोस पहल करना रहा।—