उज्जैन के नागचंदेश्वर मंदिर के पट 28 जुलाई आधी रात मे खुलेंगे

इस बर्ष नागपंचमी 29 जुलाई को आने वाली है! नागचंदेश्वर मंदिर के पट 28 जुलाई की रात 12 बजे खुलेंगे! और 29 जुलाई रात 12 बजे बंद होंगे ! इस मोके पर होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति और प्रशासन दर्शन व्यवस्था मे भी बदलाव करेगा !

प्रशासक प्रथम कोशिक ने बताया, नाग पंचमी पर महाकाल मंदिर मे विशेष दर्शन व्यवस्था लागू की जाएगी ! रात से ही लगने वाली दर्शानाथीर्ओ की कतार को देखते हुए मंदिर परिसर मे पुलिस और होमगार्ड का अतिरिक्त बल तैनात रहेगा! मेडिकल टीम, एम्बुलेंस और पिने के पानी की सुविधाएं प्रमुख स्थानों पर रहेगी !

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम