हंडिया । हरदा जिले के हंडिया नेमावर के बीच पुराने पुल का पिछले तीन माह से कार्य चल रहा था।बीते कल इस नर्मदा नदी पर बने पुल की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो चुका है।
जिसे आज अमावस्या के दिन सुचारु रूप से चालू कर दिया है।मालूम हो की यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद बीते दिनों से नर्मदा नदी हंडिया – नेमावर पर पुल की मरम्मत का कार्य हो रहा था।
जिसके कारण बस भी हंडिया बस स्टैंड नहीं पहुंच पा रही थी। पुल आज शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं और हंडिया नेमावर के लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई।
