हंडिया। वन ग्राम जोगा हरदा जिले में स्थित एक गाँव है, जो हरदा शहर से 46 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है।

सन 2020 में , हरदा जिले के रहे मंत्री पटेल ने ग्राम जोगा का दौरा किया और घोषणा की थी कि वन भूमि को राजस्व भूमि में परिवर्तित किया जाएगा और ग्रामीणों को ऊँचे स्थान पर बसाया जाएगा, जहाँ उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसका उद्देश्य ग्रामीणों को बार-बार बाढ़ से बचाना है।
जिसके चलते जोगा ग्राम के लोग ऊंचे स्थानों पर रहवास के लिए आ गए थे।

ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय को आवेदन दे कर बताया गया है कि वर्तमान महिला सरपंच के पति द्वारा ग्रामीणों पर झूठे शिकायत कर बताया गया है कि वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर वन विभाग को ग्रामीणों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है पर ऐसा नहीं हे।

20 वर्षों से कर रखा हे नाव घाट पर कब्जा – ग्रामीणों ने बताया है कि रामविलास पिता छन्नू केवट निवासी ग्राम जोगा तहसील हंडिया का नाविक के 20 वर्षों से नावघाट पर कब्जा कर रखा है जबकि नावघाट की नीलामी की जाना था।
जोगा के पंचायत खाते से किया सरपंच ने 8 लाख का गमन
जोगा ग्राम वासियों द्वारा बताया गया है कि रामविलास केवट द्वारा अपनी पत्नि उषा बाई जो की ग्राम जोगा की वर्तमान सरपंच है, की मदद से ग्राम पंचायत के खाते से लगभग 8 लाख रुपए बिना काम के गमन कर लिया गया है। जबकि ग्राम पंचायत किसी भी प्रकार से अभी कार्य नहीं हुआ है,इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत की वर्तमान सरपंच उषा बाई द्वारा अपने पति की मदद से बैंक खाते की राशी का गमन किया गया है ।
साथ ही ग्राम वासियों का आवेदन में कहना हे कि नावघाट की नीलामी सर्वसम्मति से कर किसी जिम्मेदार व्यक्ति को सौंपा जाए नहीं तो सभी ग्राम वासियों द्वारा बैठक कर निर्णय लेकर सभी की सहमति से जिम्मेदार व्यक्ति के दे दिया जाएगा ।
संवाददाता अभीषेक लोधी 8461024523