नेताओं का नहीं हट रहा वीआईपी मोह

अपात्र लोगों के द्वारा गाड़ियों पर हुटर लगाए जाने के मामले में हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के द्वारा गुरुवार को आदेश देने के बाद भी प्रशासन की नींद अभी तक नहीं टूटी है!! प्रशासन के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है !

कोर्ट के द्वारा सभी गाड़ियों से हुटर सात दिन के अंदर हटाने के निर्देश दिए थे! विधानसभा के सत्र शुरू होने के पहले दिन ही सियासी सायरन नजर आ रहे हैं!नेता,विधायक,मंत्रीयो सभी अधिकारियों की गाड़ी में हुटर लगे थे !

तथा यह विधानसभा में हुटर लगी गाड़ियों में पहुंचे! इंदौर हाई कोर्ट की खंडपीठ के आदेश के बाद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा हुटर हटवाए जाने की कोई जहमत नहीं उठाई जा रही है! प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अब वीआईपी कल्चर पूर्ण तरह समाप्त कर दिया जाएगा! परंतु हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी नेता,मंत्री, विधायक,किसी भी अधिकारियों की गाड़ियों से हुटर अभी तक नहीं हटे हैं!

साथ ही बात करें तो बड़े-बड़े अधिकारियों से लेकर छोटे-छोटे अधिकारियों की गाड़ियों में भी हुटर लगे हुए हैं! जिला पंचायत के अध्यक्ष, सदस्यों की गाड़ियों में भी हुटर लगे हुए हैं!

हाल ही में बात की जाए तो खाद्य आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत हुटर लगी हुई गाड़ी से विधानसभा भवन में पहुंचे! तथा राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी भी अपनी हुटर लगी हुई गाड़ी में विधानसभा भवन पहुंची ! विधानसभा भवन में हुटर के सियासी सायरण का दौर बरकरार है!

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम