हंडिया ग्राम पंचायत में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

हंडिया। बघेल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर और रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा बुधवार को हंडिया ग्राम पंचायत में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 80 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श और जांच सेवाएं प्रदान की गई।

साथ ही शुगर, रक्तचाप, सर्दी-खांसी, बुखार जैसी मौसमी बीमारियों के उपचार पर विशेष परामर्श दिया गया। शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर एवं रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डा विशाल सिंह बघेल ने लोगों को स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने और स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया।

जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। शिविर का शुभारंम पंचायत सरपंच लखन लाल भिलाला एवं उपसरपंच शरन तिवारी द्वारा किया गया।

रिलाएबल सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य जागरुकता के लिए गांव-गांव जाकर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में यह शिविर हंडिया के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा कार्य साबित, जहां उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निःशुल्क समाधान प्राप्त हुआ।

इस दौरान वरिष्ठ समाज सेवी प्रहलाद खत्री, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुनील वर्मा लाल खा एवं बीएचआरसी हॉस्पिटल की टीम उपस्थित रही।

Leave a Comment