हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं राजधानी में हुआ नियम लागू

भोपाल इंदौर में नो हेलमेट न पेट्रोल का नियम लागू हो गया है!! सरकार ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इंदौर और भोपाल में कलेक्टर के आदेश से शुक्रवार को यह नियम लागू किया है!! जहां बड़े पैमाने पर इंदौर में इसका असर पेट्रोल पंप पर नजर आया!!

वहीं इसका मिला-जुला असर भोपाल में नजर आ रहा है!प्रशासन ने इंदौर और महू में बिना हेलमेट पेट्रोल दे रहे दो पंपों को सील कर दिया है!! इंदौर में कनाडिया एसडीएम ओम नारायण बड़कुल की टीम अरडिया बाईपास पर बीपीसीएल के एसआर कुमावत पेट्रोल पंप को सील किया! पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट बालों को पेट्रोल दिया जा रहा था,

तथा पंप पर हेलमेट अनिवार्य होने का बोर्ड भी नहीं लगा था!!महू एसडीम राकेश परमार ने अंकित अग्रवाल नाम के पेट्रोल पंप को सील कर दिया,तथा दोनों पेट्रोल पंप संचालकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी!!

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम