ओंकारेश्वर में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत “टॉयलेट-25 अभियान” का समापन।

ओंकारेश्वर।21 नवंबर 2025।स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत प्रदेश के नगरीय निकायों में 06 से 19 नवंबर तक आयोजित “टॉयलेट-25 अभियान” का सफल समापन नगर परिषद ओंकारेश्वर द्वारा आज भव्य रूप से किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन सहायक कलेक्टर डॉ. श्री कृष्णा सुशीर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा ओमप्रकाश परिहार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल एवं क्षेत्रीय विधायक श्री नारायण पटेल उपस्थित रहे। अतिथियों ने नगर में संचालित स्वच्छता गतिविधियों, जनहितकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की सराहना करते हुए इसे नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार हेतु महत्वपूर्ण बताया।

—कार्यक्रम में हुए प्रमुख लोकार्पण एवं वितरण:वार्ड क्रमांक 03, पुराने बस स्टैंड परिसर में निर्मित नवीन सुलभ कॉम्प्लेक्स का लोकार्पणमुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरणपात्र लाभार्थियों को नाविक लाइसेंस का वितरणनगर हेतु संचालित स्वर्ग रथ (शव वाहन) का शुभारंभ—कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनों, पत्रकारों एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के अंत में नगर परिषद द्वारा सभी अतिथियों एवं नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वच्छता एवं जनजागरण गतिविधियों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया।

Leave a Comment