ओंकारेश्वर में स्वामीनारायण संप्रदाय के स्वामी सतश्री जी महाराज की कथा 23 से 27 अक्टूबर तक

दीपेश राठौर ओंकारेश्वर संवाददाता

गुजरात से आएंगे एक हजार हरिभक्त, तैयारियां जोरों पर

तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आगामी 23 से 27 अक्टूबर तक स्वामीनारायण संप्रदाय के सुप्रसिद्ध कथा वाचक सतश्री महाराज द्वारा भव्य कथा आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन नगर घाट, ओंकारेश्वर पर संपन्न होगा।

Q 1761051154
ओंकारेश्वर में स्वामीनारायण संप्रदाय के स्वामी सतश्री जी महाराज की कथा 23 से 27 अक्टूबर तक 4

स्वामी शास्त्रीजी महाराज, जो गुजरात के प्रसिद्ध कथावाचक हैं, देश के विभिन्न हिस्सों में महाभारत, रामायण, श्रीमद्भागवत, शिव महापुराण सहित अनेक पुराणों की कथाएं सुना चुके हैं। अब पहली बार वे ओंकारेश्वर में अपनी कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक संदेश देंगे।

Q 1761051131
ओंकारेश्वर में स्वामीनारायण संप्रदाय के स्वामी सतश्री जी महाराज की कथा 23 से 27 अक्टूबर तक 5

संस्थान के स्वामी ने बताया कि इस आयोजन में गुजरात से लगभग 20 से 30 संतगण शामिल होंगे, वहीं लगभग 1000 हरिभक्त भी कथा श्रवण के लिए ओंकारेश्वर पहुंचने वाले हैं। श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था नागर घाट एवं नगर के विभिन्न होटलों और लॉजों में की गई है।

स्थानीय प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा आयोजन स्थल पर सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष सहयोग किया जा रहा है।

ओंकारेश्वर की यह धार्मिक कथा न केवल स्थानीय भक्तों बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक उत्सव साबित होगी।

Leave a Comment