वर्ल्ड स्वराज न्यूज हरदा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती तृप्ति शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में जिला न्यायालय हरदा एवं व्यवहार न्यायालय खिरकिया तथा व्यवहार न्यायालय टिमरनी जिला हरदा में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ श्रीमती तृप्ति शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा एवं श्रीमान गोपेश गर्ग, सचिव जिला विधिक सेवा प्रािधकरण हरदा, जिला अधिवक्ता संघ हरदा के अध्यक्ष श्री संजय शाण्डिल्य द्वारा जिला मध्यस्थता केंन्द्र हरदा में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उद्धाटन समारोह में समस्त न्यायाधीशगण, अधिकारीगण एवं जिला अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउसिंल,बैंक, एवं विद्युत मंडल के अधिकारी व कर्मचारी तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण आदि उपिस्थत रहे।

कार्यक्रम में श्रीमती तृप्ति शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा ने अपने संक्षिप्त एवं सारगर्भित उद्धोधन में लोक अदालत का महत्व बताते हुये कहा लोक अदालत विवाद के पक्षकारों को समझौतें के आधार पर सहज एवं सुलभ न्याय दिलाने का सरल एवं निःशुल्क माध्यम लोक अदालत में प्रक्ररणों के निराकरण से पक्षकरों के समय एवं धन की बचत होती है तथा आपसी भाईचारा एवं सदभाव भी बना रहता है। साथ ही लोक अदालत का निर्णय अंतिम होने से आगे किसी भी मुकद्मेबाजी की संभावना समाप्त हो जाती है।
जिले में बनाई 14 खण्डपीठ
दिनांक 11.05.2024 शनिवार की लोक अदालत में जिले में कुल 14 खण्डपीठ बनाई थी जिसमें से 13 खण्डपीठ न्यायालयों की, 01 खण्डपीठ उपभोक्ता फोरम की की बनाई गई है। न्यायालय की खण्डपीठों में न्यायालयों के कुल 1867 पेंडिग प्रकरणों को तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरण के रूप में 5384 प्रकरणों को लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर निराकरण हेतु रखा गया था।
न्यायालयों के रखे गये 65 पेंिडग प्रकरणों में मोटर दुर्घटना दावा के 6 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा राशि रूपये 1310000/- के अवार्ड पारित हुये । इसी प्रकार कुल 132 आपराधिक शमनीय प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा धारा 138 एन.आई.एक्ट के 79 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा. 22448984/- समझौता राशि के आदेश पारित हुये । सिविल प्रकरणों में 19 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिनमे राशि रू 3785424/-के आदेश/अवार्ड पारित हुए। विद्युत अधिनियम के. 7 प्रकरण का निराकरण हुआ तथा राशि रूपये 42000/- का अवार्ड पारित हुआ। इसी प्रकार 10 वैवाहिक/कुटुम्ब न्यायालय के प्रकरणों का निराकरण हुआ एवं वर्षो से अलग रह रहे परिवार एक लोक अदालत के माध्यम से एक हुये।
प्रीलिटिगेशन प्रकरण के रूप में बैंकों के 06 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा राशि रूपये 534100/-के अवार्ड राशि पारित हुए । इसी प्रकार नगर पालिका /नगर परिषद के जलकर के कुल 27 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा राशि रूपये 148603/- की राशि जमा हुई एवं सम्पत्ती कर के 16 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें राशि रूपये .199511/- की राशि जमा हुई इसी प्रकार विद्युत विभाग के कुल 72 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा राशि रूपये 273000/-समझौता राशि के रूप में वसूल हुई। लोक अदालत में कुल 408 प्रकरणो का निराकरण हुआ एवं राशि रूपये- के 30333891/- (तीन करोड़ तीन लाख तैतीस हजार आठ सौ इक्यानबे रूपये के अवार्ड/आदेश पारित हुये तथा नेशनल लोक अदालत में 795 व्यक्ति लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम में श्रीमती तृप्ति शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा, श्री गोपेश गर्ग, जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा तथा, एवं श्रीमान शैलेन्द्र कुमार नागौत्रा प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा, श्रीमती संगीता यादव, विशेष न्यायाधीश प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत हरदा श्रीमान रोहित सिंह तृतीय अपर सत्र जिला न्यायाधीश तथा श्रीमान राजेश कुमार यादव, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हरदा, श्रीमान के0के0 वर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट हरदा, श्रीमान मोहित कुमार श्रीवास्तव, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड हरदा एवं श्रीमती चेतना रूसिया, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड हरदा एवं श्रीमान संजीव रहांगडाले, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड हरदा एवं श्रीमान प्रेमदीप शाह, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड हरदा एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश कु0 सृष्टि साहू एवं कु0काजल पटेल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी, जिलाअधिवक्ता संघ हरदा के वरिष्ठ अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारी तथा पक्षकारगण उपस्थित थे।