पटवारी के बिगडे बोल किसान को नहीं मिला हिस्सा

आज जनसुनवाई मे हरदा जिले के ग्राम फूलड़ी के किसान काशीप्रसाद ने जनसुनवाई मे पटवारी की शिकायत करते हुए कहा कि पटवारी ने उनके हिस्से कि जमीन मे उनका नाम नहीं दिया है ना ही मेरा साथ भी नहीं देता है और धमकी देता है कि कलेक्टर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है मेरी दिल्ली तक मंत्री मुख्यमंत्री पहुंच है आवेदक का कहना है कि पटवारीयोगेश वैरागी से परेशान हो गया है साथ ही व्यास बाबूजी रहटगांव से भी परेशान हु आवेदक ने मांग कि है कि पटवारी पर उचित कार्यवाही करे और मुझे मेरे हिस्से कि जमीन दिलाने कि कृपा करे!

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम