पिकअप की किस्त जमा न कर पाने के चलते करी चोरी आरोपी गिरफ्तार

हरदा जिले के रहटगांव क्षेत्र गणेश चौक के बालाजी ज्वेलर्स की दुकान मे एक सप्ताह पहले अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था! जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है! आरोपी के पास से चोरी किये गये चांदी के दो किलो जेवरात बरामद कर लिए गए है! आरोपी का कहना है की उसने यह चोरी पिकअप की किस्त न भर पाने के कारण की थी! यह वाहन उसने कुछ समय पहले ख़रीदा था! अभी तक 4 क़िस्त जमा कर चूका है! घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसे चोरी की घटना को अंजाम देना पड़ा! आरोपी दूकान की छत पर पेड़ के सहारे पहुंचा छत पर लगे टिन को हटाकर अंदर गया और दुकान से 2 किलो सोने चांदी के गहने चुरा लिए, जिन्हे पकडे ना जाने के डर से घर मै रखे भूसे मै छुपा दिए! पुलिस ने आरोपी के बताये स्थान से गहने बरामद कर लिए है! आरोपी के खिलाफ पहले से ही मारपीट का मामला दर्ज है!

पुलिस ने बताया कि दुकानदार अनिल सोनी की दुकान पर 14 15 जुलाई की रात मै चोरी हुई थी! दुकानदार की शिकायत करने के बाद पुलिस ने दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे! जिमसे आरोपी दुकानदार के आस पास घूमता हुआ नज़र आ रहा था!पुलिस ने मुखबीर से सुचना मिलने पर अनिकेत पिता नानकराम परते निवासी जामवाड़ी को पकड़ लिया! पहले आरोपी पूछताछ मै मना करता रहा! परंतु सख़्ती से पूछने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया! जिसका खुलासा पुलिस ने बुधवार दोपहर मे प्रेस कांफ्रेस कंट्रोल रूम मे किया गया! पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मै पेश कर जेल भेज दिया!

Leave a Comment

       होम        हरदा न्यूज        विडियो        ग्रुप मे जुड़े        इंस्टाग्राम